बिहार के भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पिस्टल लेकर घूमने नजर आए। जब इसको लेकर विधायक गोपाल मंडल से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने बदतमीजी की। मीडियाकर्मियों के साथ गोपाल मंडल ने गाली गलौच की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया। सवाल पूछने वाले मीडियाकर्मियों से कहा कि, क्या तुम हमारे बाप हो? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शुक्रवार को जेडीयू कार्यालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। इसी बीच वहां विधायक गोपाल मंडल भी पहुंच गए। इस दौरान उनके हाथ में पिस्टल दिख रहा है, वो पिस्टल लेकर घूमते दिखाई दे रहे है। उनका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया की दुनिया में आग की तरह वायरल हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों और हरकतों को लेकर चर्चा में बने रहते है। गोपाल मंडल वहीं विधायक है जो पटना दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में चड्डी- बनियान में घूमते नजर आए थे। विधायक के इस तरह घूमने पर जब सहयात्रियों ने सवाल उठाया था तब वह मारपीट पर उतारू हो गए थे।
ये बिहार के JDU विधायक नरेंद्र मंडल है,अस्पताल में तमंचा लेकर पहुंच गए,और जब इनसे सवाल करा गया तो,पत्रकारों को गाली देने लगे ,और कहा हम लहराएंगे तुम रोकोगे,सोचिए ये पिछड़ी जाति के है,इनका शोषण हुआ है ,तो तमंचा तो लहरा ही सकते है।pic.twitter.com/vhcWccr8v3
— Dhruv Tripathi (@Dhruv_tr108) October 6, 2023
भागलपुर के अस्पताल में पिस्टल लेकर घूमने पर गोपाल मंडल ने कहा था कि, उनकी जान को खतरा है इसलिए वह पिस्टल साथ लेकर चलते हैं। जेडीयू विधायक ने कहा कि, मेरे बहुत राजनीतिक दुश्मन हैं, इस वजह से पिस्तौल साथ रखना पड़ता है इसका लाइसेंस भी मेरे पास है। गोपालमंडल जब पिस्टल लेकर घूम रहे थे तब उनके साथ हथियार के साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद था। इसके बाद सवाल उठ रहा है कि एक विधायक को इस तरह हथियार के प्रदर्शन की जरुरत क्यों पड़ी?
जेडीयू विधायक के रिवॉल्वर की जांच की गई। विधायक ने रिवॉल्वर का लाइसेंस पुलिस को दिखाया। इसके साथ ही विधायक ने पुलिस को बताया कि, उनकी पोती अवनि की तबीयत खराब हो गई थी इसलिए जल्दबाजी में वह रिवॉल्वर का होलेस्टर बेल्ट बांधना भूल गए थे, इस वजह से उन्हें रिवॉल्वर हाथ में रखना पड़ा। जांच टीम ने अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाला और लोगों से बातचीत की। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल में रिवॉल्वर का दुरुपयोग नहीं करने की बात कहकर विधायक को क्लीन चिट दी है।