रिपोर्ट: विकास पालीवाल
उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद जिले में मेडिकल काॅलेज गेट पर डस्टबिन में जुड़वा नवजात बच्चों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है । मेडिकल कॉलेज प्रशासन का साफ कहना है कि उनके यहां कोई जुडवां बच्चों की डिलीवरी नही हुई है तो सवाल है कि आखिर डस्टबिन में जुड़वा बच्चों की लाश कहां से आ गयी।
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र मेडिकल काॅलेज के गेट नंबर दो के पास चिकित्सालय के दो डस्टबिन रखे हुये हैं । डस्टबिन में दो बच्चे कोई डाल गया, वहां से आते जाते राहगीर जब निकले तो किसी ने देखा, तो उसमें नवजात कम समय के दो मृत बच्चे पड़े हुये थे । सूचना मेडिकल काॅलेज स्टाफ व थाना पुलिस को दी गयी। मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। संभावना जताई गई कि कहीं महिला चिकित्सालय में कोई डिलीवरी तो नहीं हुई , वहीं से किसी ने डाला हो । इधर महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा. साधना राठौर ने बताया कि उनके यहां ऐसी कोई डिलीवरी नहीं हुई । ये मामला पुलिस जांच का है, पुलिस जांच कर रही है, उसमें जो निकल कर सामने आयेगा, उस हिसाब से कार्यवाही की जायेगी। वहीं दोनों बच्चों को लेकर तरह तरह की चर्चायें रहीं।