Breaking News

लता मंगेशकर के निधन पर यूपी में दो दिन का राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा तिरंगा

देशवासी रविवार यानी 6 फरवरी का दिन कभी नहीं भूल सकते, क्योंकि यही वो दिन था जब सुरों का कारवां थम गया है. सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. भारत रत्‍न लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. देश के साथ यूपी सरकार ने भी लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है.

यूपी में दो दिवसीय राजकीय शोक

उत्तर प्रदेश में राजकीय शोक के दौरान दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. लता मंगेशकर के निधन पर यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों में दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है. लता मंगेशकर के निधन पर आम से लेकर खास तक हर कोई उनके गानों और उनके व्यकित्व को याद करता नजर आया. करीब 7 बजे उनका शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया.

लगा मंगेशकर के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें.’