Breaking News

दिव्य युवा जागरण कार्यशाला का आवाहन, दो सौ प्रतिभागियो ने लिया हिस्सा

दिव्य युवा जागरण कार्यशाला का आवाहन, दो सौ प्रतिभागियो ने लिया हिस्सा

उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यमिता विकास संस्थान, सरोजनी नगर लखनऊ के सुसज्जित ऑडिटोरियम में छठवीं युवा दिव्य जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दो सौ प्रतिभागियो ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के डीन प्रोफेसर बी सी यादव, उद्यमिता विकास संस्थान के डीन डा. सुमित वर्मा ने दीप प्रज्वलन व गायत्री माता, परम पूज्य गुरुदेव व माता जी के चित्रो पर माल्यार्पण कर किया।

वही अपने उद्घाटन भाषण में प्रोफेसर बी सी यादव ने गायत्री का वैज्ञानिक स्वरूप विषय पर पौराणिक व आधुनिक ग्रंथो व शोध के उद्धरण देकर प्रभावशाली व्याख्यान दिया। डा. प्रवीण सिंह ‘दीपक’ ने मानव जीवन की गरिमा विषय पर बोलते हुए युवाओं को अपनी प्रतिभा परिष्कृत कर आत्म निर्माण से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आवाहन किया। फिरोज गांधी पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कालेज रायबरेली की भौतिक विज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा. श्रीमती रत्ना सरकार ने वैज्ञानिक आध्यात्मवाद विषय पर सरल शब्दो में छोटे छोटे आधुनिक उदाहरण देकर विद्यार्थियो को आध्यात्मिकता व वैज्ञानिकता से परिपूर्ण जीवन को गरिमामयी ढंग से जीने हेतु प्रेरित किया।

श्री प्रशांत शुक्ल व उनकी टोली ने शिव तांडव योग नृत्य व प्रज्ञायोग व्यायाम तथा उनकी ही टोली की महिला सदस्यो ने महिषासुर मर्दिनी माॅ दुर्गा नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर प्रतिभागियो को मंत्र मुग्ध कर दिया तथा स्वस्थ जीवन में प्रज्ञायोग के महत्व को भी रेखांकित किया.शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के डीन डा.आर.आर सिंह ने भारत वर्ष की ऋषि परम्परा ,गौरवशाली इतिहास व उज्जवल भविष्य की चर्चा करते हुए छात्र छात्राओ को महत्व पूर्ण सूत्र दिये।

श्री अरूण श्रीवास्तव ने मंत्र/यज्ञ विज्ञान, आओ बनाए व्यसन मुक्त भारत व आओ बनाए संस्कारवान पीढी जैसै ज्वलंत विषय पर विद्यार्थियो को जोड़ते हुए समाज को जागृत करने हेतु प्रेरित किया। श्री नानक खत्री व श्री उत्कर्ष की टोली ने प्रज्ञागीतो के माध्यम से वातावरण को संगीत व भक्तिमय बना दिया। सभी प्रतिभागियो को सहभागिता प्रमाणपत्र, अखंड ज्योति, गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिका,गायत्री चालीसा तथा अतिथि वक्ताओ को गुरुदेव का वांग्मय व व्याख्यान देने का प्रमाणपत्र भेंट किया गया. संस्थान की प्रोफेसर सुश्री रोशी ने गायत्री परिवार, अतिथि वक्ताओ तथा सभी प्रतिभागियो का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में श्री अनिल तिवारी , समन्वयक ,डा. एस एन सचान, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी, डा. ए पी शुक्ल ,मुख्य ट्रस्टी , श्री राहुल मिश्र आदि ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *