रिपोर्ट- मोहम्मद तौफिक
अमेठी: डेयरी पर दूध देकर घर वापस लौटते समय बाइक, खड़े ट्रक में जा घुसी जहाँ बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ चिकिसकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ईदगाह बाबूपुर मजरे सरैंयाँ के निकट सुशील कुमार उम्र 25 वर्ष व राजेन्द्र प्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी पूरे नगरहन बाबूपुर सरैंया बाइक से खौंपुर डेयरी पर दूध देकर घर वापस जा रहे थे कि बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जहाँ दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को अपने कब्जे में लिया ।