Breaking News

Jalaun : कड़िया शाशी गिरोह के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध तमंचे व कारतूस बरामद

Jalaun : कड़िया शाशी गिरोह के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध तमंचे व कारतूस बरामद

जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में बीते दिन मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात कड़िया शाशी गिरोह के दो सदस्यों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हवाले से खबर है कि एसओजी और सर्विलांस टीम जालौन एवं उरई पुलिस की सयुंक्त टीम ने 24 नवंबर को मधुवन विला गेस्ट हाउस में शादी समारोह में हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुये चोरी करने वाले कड़िया शाशी गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा और गोली बारुद बरामद किया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने रिनिया फाटक के पास चेकिंग शुरु की और वहां से गुजर रही बिना नंबर की कार को रोकने का प्रयास किया मगर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में कार सवार दोनों अंतराज्यीय अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गये। मुठभेड़ उरई कोतवाली क्षेत्र के रिनिया फाटक के पास हुई । बदमाशों की पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ जिला निवासी सनी और अभिषेक के तौर पर की गयी है।

उनके पास से अवैध हथियार व गोली बारुद के अलावा 15 हज़ार रुपए बरामद हुए। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे कड़िया की सासी जनजाति से है। इस जनजाति के अधिकतर लोग देश के विभिन्न राज्यों में शादी समारोह कार्यक्रम में गहनों व रुपयों से भरे बैग को चोरी करते हैं तथा शादियों के सीजन के उपरांत बैंको के आसपास टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। बता दें गिरफ्तार चोरों के खिलाफ उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के कई जिलों में कई मुकद्दमे दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *