उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक घिनौना कृत सामने आया है। जिसमें लड़की के साथ बलत्कार करने के बाद आरोपी परिवार केस वापस लेने का दबाब बना रहा था। लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 2 लोगों की तलाश जारी है। लड़की का इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने मोदी पर कसा तंज, बोले-मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है या विनाश
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह के अनुसार,’ लड़की द्वारा दिए गए आख़िरी बयान के आधार पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि बचे दो लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने धर पकड़ तेज कर दी है।’
आरोपी परिवार लगातार पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने आत्मदाह कर लिया था। मंगलवार को दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई ।