रिपोर्ट – नूर आलम वारसी
मिशन शक्ति के तहत सांसद डीएम व एसडीओ ने रजिस्टर्ड श्रमिकों की बालिकाओं को बाटी साईकिल।
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में कलेक्ट्रेट परिसर में श्रम विभाग की ओर से अयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिकों की 7 बालिकाओं को सांसद बहराइच अक्षयबरलाल गौड़ , डीएम शम्भु कुमार ,व सीडीओ कविता मीणा ने अपनो हाथों से साइकिल की चाबियाँ सौंपी और आशीर्वाद प्रदान किया। वंही लाभार्थी बालिकाओं ने बताया कि साइकिल पाकर बहुत खुश है वो इसलिए कि पहले पैदल कंही भी जाना पड़ता था और अब साइकिल से जा सकेंगी।
इस अवसर पर श्रम विभाग के साथ ही अन्य और लोग भी रहें मौजूद।