Breaking News

‘दुर्भाग्य से हमारे पास योगी नहीं, भोगी है’, लाउडस्पीकर को लेकर राज ठाकरे ने की यूपी सरकार की तारीफ

मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर से आने वाली अजान के विवाद को जन्म देने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। सीएम योगी की तरीफ करते हुए राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार के सीएम उद्धव ठाकरे पर तीखा तंज कसा है। राज ठाकरे ने उन्हें भोगी बताया है।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार 28 अप्रैल को ट्वीट करते हुए सीएम योगी की मराठी और अंग्रेजी में तारीफ की। राज ठाकरे ने लिखा,

दरअसल, उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे करीब 11 हजार अवैध लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। इसके अलावा 35 हजार से अधिक लाउडस्पीकरों की आवाज (वॉल्यूम) कम कराई गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के 2018 के आदेश का अनुपालन कराए जाने के लिए शासन के निर्देश पर की गई है।

अभियान के तहत अब तक 40 हजार बैठकें धर्मगुरुओं व धर्मस्थल की समितियों के साथ थाने स्तर पर की गई हैं। इन बैठकों में हुए आपसी समन्वय के तहत धार्मिक स्थलों पर लगे 10,923 अवैध लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं और 35,221 की ध्वनि मानक के अनुसार निर्धारित कराई गई है। एडीजी ने बताया कि सबसे अधिक कार्रवाई लखनऊ जोन में हुई है। यहां 2395 अवैध लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए और 7397 के आवाज मानक के अनुरूप कराए गए। ‘दुर्भाग्य से हमारे पास योगी नहीं, भोगी है’ मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ट्वीट में आगे लिखा कि, ‘दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है, हमारे पास भोगी हैं। मैं ईश्वर से सद्बुद्धि देने की पार्थना करता हूं।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाउडस्पीकर विवाद की शुरुआत राज ठाकरे ने ही की थी। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा था। इसके बाद यह विवाद महाराष्ट्र से यूपी तक पहुंच गया था।

ठाकरे ने तीन मई तक दिया था समय राज ठाकरे ने कहा था कि ‘हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज़ अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया, लेकिन अगर आप इसे (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर करेंगे तो हम भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने हिंदुओं से तैयार रहने के लिए कहा है। अगर 3 मई तक लाउडस्पीकर नहीं हटाते है तो मैं देखूंगा कि क्या करना है।’