Breaking News

केंद्रीय मंत्री व भाजपा के करहल विधानसभा से प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हुआ हमला

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला हुआ है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी बाल-बाल बचे। काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही पथराव करने वाले भाग गए।

केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एवं करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल मंगलवार शाम क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले थे। वह पार्टी नेताओं के साथ करहल थाना क्षेत्र के गांव अतिकुल्लापुर में जा रहे थे। गांव के बाहर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। इससे काफिले में चल रही एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पथराव करने वाले वहां से भाग गए।

वही पूरी घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि कबरई होते हुए करहल आ रहा था तभी कबरई और अतिकुल्लापुर के बीच में अचानक से अंधेरों में से खेतों में से लोग निकल कर आए और अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

वही अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार ने घटना को लेकर के बताया कि आज शाम लगभग 7:45 पर मंत्री जो करहल विधानसभा से प्रत्याशी भी है यह कबरई से अतिकुल्लापुर की तरफ अपने काफिले के साथ आ रहे थे तभी रास्ते में अतिकुल्लापुर के नजदीक कुछ लोगों ने काफिले पर डंडे और पत्थर से हमलावर हुए और मौके पर सूचना मिलने पर सीओ करें और इंस्पेक्टर करहल मौके पर पहुंच गए मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

कानून व्यवस्था बनी हुई है वही मंत्री जी द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

रिपोर्ट – मोहम्मद सिराज हुसैन