उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बारासगवर क्षेत्र के केसरीखेड़ा गांव में गुरुवार को सात लाख फिरौती न देने पर इंटर के छात्र की हत्या कर शव गांव से तीन सौ मीटर दूर कुएं में फेंक दिया गया। अपहर्ताओं ने छात्र के मोबाइल से फोन कर फिरौती की रकम मांगी थी। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मामले में चार पर रिपोर्ट दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस रंजिश में हत्या की बात कह रही है।
दरअसल केसरीखेड़ा गांव निवासी राशिद का बेटा मोहम्मद निसार इंटर का छात्र था। वह घर से सुबह पांच बजे धानीखेड़ा कोचिंग पढ़ने साइकिल से निकला था। दस बजे तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस बीच निसार के फूफा धानीखेड़ा निवासी सलीम के मोबाइल पर किसी ने फोन कर सात लाख रुपए की फिरौती मांगी। फोन नंबर निसार का होने से सलीम घबरा गया। उसने छात्र के घर फोन किया और पुलिस को भी फिरौती मांगने की जानकारी दी। पुलिस खोजबीन में जुट गई। गांव से तीन सौ मीटर दूर कुएं के पास पहुंचे तो वहां खून बिखरा था। कुएं में छात्र का शव और साइकिल पड़ी थी। हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या के बाद छात्र को साइकिल समेत कुएं में फेंक दिया था।
इसे भी पढ़े: गुजरात में कोरोना का बढ़ा प्रकोप, जानें कितने घंटे का कर्फ्यू ?
एसपी आनंद कुलकर्णी का दावा है कि छात्र की हत्या रंजिश में की गई। छात्र घर से निकला था रास्ते में पड़ोसियों ने मिलकर हत्या कर दी। कहा, पुलिस छानबीन में छात्र का शव और साइकिल कुए में मिली। घरवालों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपितों ने गुमराह करने के लिए छात्र के फूफा को फोन किया था। उन्होंने दावा किया कि फिरौती की मांग सिर्फ गुमराह करने के लिए की गई थी। पुलिस यह तो दावा कर रही है कि छात्र की हत्या रंजिश की वजह से की गई। हालांकि पुलिस यह बताने में नाकाम रही कि रंजिश क्या थी। एसपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चतले हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक को हिरासत में लेकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है। हालांकि पुलिस की ओर से यह साफ नहीं किया गया कि हकीकत क्या है? आखिर क्यों कोई किसी छात्र की हत्या करेगा? इस घटना में पुलिस की नाकामी साफ झलक रही है।