उन्नाव : उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला एक विडिओ सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां सर्दी से घटता तापमान न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि जानवरों के लिए भी चिंताजनक बन गया है। उन्नाव जिले में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में एक आवारा सांड घुस गया। सांड के बैंक में घुसने से बैंक में मौजूद बैंक कर्मचारी और उपभोक्ता घबरा गए। बैंक में मौजूद लोगों में भारी अफरा-तफरी मच गयी।
उन्नाव : ठण्ड से ठिठुरते सांड़ ने बैंक में ली शरण
SBI मुख्य शाखा के अंदर गुड सांड़
कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में मची अफरा-तफरी
कड़ी मशक्कत के बाद बैंक से निकाला गया सांड़
सदर कोतवाली के बड़ा चौराहे की मुख्य शाखा में गुसा सांड़#Unnao #vairal #UPNews pic.twitter.com/uO0sEipzD2
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) January 10, 2024
पूरी घटना उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा चौराहे पर शाहगंज में स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में हुई। बैल ठंड से कांप रहा था, जानवर अंदर घुस गया और किनारे में शरण ले ली। सांड के बैंक में घुसने से बैंक में मौजूद बैंक कर्मचारी और उपभोक्ता घबरा गए। बैंक में मौजूद लोगों में भारी अफरा-तफरी मच गयी।
हालाँकि, सैंड शांत रहा और उसने बैंक में मौजूद किसी भी व्यक्ति पर हमला नहीं किया या उसे चोट नहीं पहुँचाई। बैराज बैंक शाखा में शांत ब्याज सांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेत के ढेर के अंदर खड़े लोग चिल्ला रहे हैं और जानवर खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं।