पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर अब यूपी एटीएस की रडार पर आ गई है. पिछले दो दिनों से लगातार एटीएस उससे सवाल कर रही है, सीमा को लेकर कई ऐसी बातें सामने आईं हैं, जिसे लेकर एटीएस का शक गहराता जा रहा है. उसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई वो अपने प्यार को पाने के लिए भारत आई है या फिर वो पाकिस्तान की कोई जासूस है. इन तमाम बातों के बीच मुरादाबाद से सपा डॉ एसटी हसन ने खुफिया एजेंसियों को लेकर सवाल उठाए हैं.
सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि सीमा जिस तरह से पाकिस्तान से भारत आई है, उसे लेकर हम पहले से कह रहे हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले मुरादाबाद में बंग्लादेश की महिला का अवैध रूप से भारत आना और यहा पर एक साल तक गैर कानूनी तरीके से रहना, फिर मुरादाबाद के अजय को हिन्दुस्तान से गैरकानूनी तरीके से बंग्लादेश ले जाना ये तमाम बातें अपने आप में सरकार और देश की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है.
सपा सांसद ने उठाए खुफिया एजेंसियों पर सवाल
एसटी हसन ने कहा कि सीमा सचिन को लेकर हम पहले दिन से इस बात को कह रहे हैं कि इसके तीन एंगल हो सकते है, एक तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने इसे यहां भेजा है. ये जासूस क्या-क्या नहीं करते हैं, कैसे-कैसे हनी ट्रैप बनाते हैं, कैसे-कैसे जिस्मानी ताल्लुकात पैदा करके राज उगल वाते है, पैसा भी देते हैं. दूसरा वही है कि लव जिहाद का मसला हो, अब यहां तो लव जिहाद का नाम सुनकर आप लोग भी खामोश हैं. तीसरा ये कहेंगे कि यह साइको गर्ल हो सकती है. इसकी जांच होनी चाहिए.
सपा सांसद ने इस दौरान बंग्लादेश से मुरादाबाद में गैर कानूनी तरीके से रहने वाली महिला को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि एक बंग्लादेशी महिला का गैरकानूनी तौर पर रहना और फिर यहां के युवक को अपने साथ गैरकानूनी तरीके से बंग्लादेश लेकर चले जाना देश की सुरक्षा एजेंसी और सरकार पर सवाल खड़े करता है. वहीं उन्होंने कहा कि वो यहां रहकर चली गई, एक साल तक यहां रही और खुफिया एजेंसी क्या कर रही थी. बॉर्डर पर क्या हो रहा था. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि उस शख्स को सही सलामत हिंदुस्तान वापस लाया जाए. यह सरकार की जिमेदारी है.