उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. यूपी सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन UPSSSC की तरफ से ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यूपीएसएसएससी की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 12 जून 2023 तक का समय दिया गया था. इस वैकेंसी के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
UP Gram Panchayat Adhikari का रिजल्ट चेक करें
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Important Announcement के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Recruitment 2023 Eligibility Result के लिंक पर जाएं.
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट अपलोड हो गई है.
रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी के माध्य्म से कुल 1468 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के माध्यम से जनरल कैटेगरी में 849 पदों पर, EWS में 117 पदों पर, OBC में कुल 139 पदों पर, एससी में 356 और एसटी में 7 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर भर्ती के लिए अब मेन्स परीक्षा का आयोजन होगा.
यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मेन्स परीक्षा में शामिल होने के लिए पदों के मुकाबले 15 गुना ज्यादा उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है. कुल 66000 से ज्यादा रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की लिस्ट भेजी गई थी. अब मेन्स परीक्षा की तारीखों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर की जाएगी.