उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पोस्टमार्टम हाउस में डेड बॉडी की बदल गई. परिवार वालों ने अंतिम संस्कार के समय जब चेहरा देखा तो शव किसी और का था, ये देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया. पोस्टमार्टम हाउस और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते पीड़ित परिवार ने पाकबड़ा थाने पहुंचकर हंगामा किया. किसी तरह से पुलिस और जनप्रतिनिधि ने मामले को शांत कराया और दोनों बॉडी को एंबुलेंस के जरिए सही जगह पर पहुंचाया गया.
इस बड़ी लापरवाही के सामने आने बाद स्वास्थ्य विभाग शवों की पहचान के लिए टैग व्यवस्था लागू करने की बात कर रहा है. दरअसल पाकबड़ा के कुंवर सेन (45) की सोमवार शाम लेंटर गिरने से मौत हो गई थी, इस हादसे के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव को चंदौसी के युवक के शव से बदल दिया गया. जिसकी मौत फूड पॉइजनिंग की वजह से हुई थी.
पोस्टमार्टम हाउस में बदले शव
परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारियां कर ली गई थी. घर की औरतों ने कहा कि एक बार मुंह दिखा दीजिए. बॉडी का चेहरा देखा तो मौके पर मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. क्योंकि वह शव कुंवर सेन का नहीं था. इसके बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों ही परिजनों को उनके मृतक परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों ही परिजनों को उनके मृतक के शव बरामद किए.
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
पोस्टमार्टम हाउस में हुई इस लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल में काफी तादाद में बॉडी पोस्टमार्टम के लिए लाई गई थी, इस वजह से ऐसी गलती हो गई. इस प्रणाली में सुधार के लिए बॉडी पर टैग सिस्टम की शुरुआत कराई जाएगी, जिससे की भविष्य में में ऐसी गलती न हो. वहीं इस मामले में डिप्टी सीएमओ एसके वेलवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.