Breaking News

UP: 30 साल बाद रेप का आरोपी गिरफ्तार, वेष बदलकर देता रहा चकमा

एटा पुलिस ने आज एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो 30 सालों से कानून की आंख में धूल झोंक रहा था। बलात्कार के एक मामले में उसको एटा पुलिस पूरे 30 साल से तलाश रही थी। लेकिन ये अलग अलग स्थानों पर वेष बदलकर रह रहा था। कई बार पुलिस को सूचना दी गई कि आरोपी की मौत हो चुकी है। परंतु ये शातिर अपराधी अलग अलग नाम बदलकर और रंग रूप भेष भूसा बदल कर पुलिस को चकमा देता रहा।

कैलाश मंदिर के पास से आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी को ये पता ही नहीं था कि इतने लंबे अरसे बाद भी पुलिस इसकी निगरानी कर रही है और इसको कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। एटा पुलिस के इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह ने बताया कि इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में भी काफी प्रयास किये गए थे परंतु ये शातिर आरोपी हर बार पुलिस को चकमा दे जाता था। आरोपी हुकुम सिंह पुत्र नवाब सिंह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली नगर एटा पुलिस ने कैलाश मंदिर एटा से किया गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर ₹10000 का इनाम घोषित किया था। एटा जनपद की कोतवाली नगर पुलिस को इस बड़ी सफलता पर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने 1000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया है।