क्यों बच्चा मृत्यु से डर नहीं लगता, परलोक ले चलूं, कहो तो परलोक ले चलूं। जब ये डॉयलाग यमराज ने बाइक चालकों को सुनाया तो वह सन्न रह गए। हालांकि ये वो वाले यमराज नहीं है, जो लोगों को परलोक ले जाने के लिए आते है, बल्कि ये वाले यमराज तो इसलिए सड़क पर उतरे हैं ताकि वो लोगों को परलोक जाने से बचा सके।
दरअसल ये वाले यमराज अमेठी जनपद में इसलिए उतरे ताकि वो लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा सके, ताकि वाहन चालक ऐसी कोई गती ना करें, जिससे वो परलोक सीधार जाए। आपको बता दें कि, अमेठी में यातायात माह चल रहा है। माह के सोलहवें दिन अमेठी पुलिस ने लोगों को समझाने के लिए सड़क पर प्रतीकात्मक यमराज उतारा औऱ उसके बाद गौरीगंज चौराहे पर आते जाते बाइक चालकों को जब यमराज ने रोका तो उनका रिएक्शन देखने वाला था।
बिना हेलमेट वालों को यमराज ने खास सीख दी, यमराज ने आते जाते वाहन चालकों को जागरूकता से जुड़े पेंपलेट औऱ हैंडबिल बांटे। साथ ही उन वाहन चालकों को दीर्घ आयु का वरदान भी दिया, जो यातायात नियमों का पालन करते दिखे। फिलहाल यमराज का परलोक ले जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। एसपी डॉक्टर इला मारन की इस मुहिम से जागरूकता अभियान तेजी से प्रचारित किया जा रहा है।
अमेठी से विपिन यादव की रिपोर्ट NTTV BHARAT