कानपुर में जब से ई-बस शुरू हुई है तभी से ये विवादों में है। मंगलवार को सुबह कमिश्नर कानपुर मंडल डा. राज शेखर ने 2 ई-बसों में यात्री बनकर सफर किया। सफर में कई खामियां सामने आईं। कमिश्नर ने मोतीझील से यूनिवर्सिटी और दूसरी बस में रामा डेंटल से गोल चौराहा तक सफर किया।
औचक निरीक्षण में कई बड़ी खामियां सामने आई। इस पर कमिश्नर ने 2 कंडक्टरों को नौकरी से बर्खास्त और 2 ड्राइवरों को बिना सैलरी 1 महीने की छुट्टी पर भेज दिया है।
कंडक्टर कर रहा था टिकटों में खेल
कमिश्नर ने ई-बस नंबर यूपी 78 जीटी 3576 में सफर किया तो एक कंडक्टर ने मास्क नहीं पहना था। वह ड्यूटी के दौरान गुटका (तम्बाकू) खाते हुए मिला। फुल यूनिफॉर्म भी नहीं पहनी हुई थी। इसके अलावा दूसरी ई-बस नंबर यूपी 78 जीटी 3969 के कंडक्टर ने भी लापरवाही से मास्क पहना हुआ था। ये कंडक्टर टिकटों में खेल करते हुए पकड़ा गया।
कमिश्नर के सामने एक यात्री से कंडक्टर ने 5 रुपए लिए और टिकट नहीं दिया। जबकि यात्री ने टिकट मांगा तो 10 रुपए लेकर टिकट बनाया। इसको गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने दोनों ही कंडक्टरों को नौकरी से बाहर करने के निर्देश दिए।
बीच सड़क रोक रहे थे बस
कमिश्नर ने बताया कि बसों में यात्रियों की संख्या अच्छी है। लेकिन ड्राइवर बीच रोड पर ही बसों को रोक दे रहे थे। ये ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। दोनों ही ड्राइवर सीट बेल्ट नहीं पहने हुए थे। मास्क भी नहीं लगाए थे। ऐसे में दोनों ड्राइवरों को एक महीने के लिए ड्यूटी से हटाने और नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं लिखा गया
बसों में असुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। लेकिन बसों के अंदर कोई भी हेल्पलाइन नंबर लिखा गया है। बसों में रूट वाइज टिकट दरें भी नहीं लिखी गई थीं।
15 दिनों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा गया। कमिश्नर ने ई-बस के एआरएम को चेतावनी और एमडी सिटी बस सेवाओं को कड़े निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर तस्वीरों के साथ रिपोर्ट दें।
कंपनी को भी नोटिस जारी
कमिश्नर ने औचक निरीक्षण में मिली लापरवाही पर निजी सेवा प्रदाता कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कड़े निर्देश दिए कि ड्राइवर और कंडक्टरों को ही महीने सैलरी देने से पहले सीसीटीवी फुटेज में इनके व्यवहार की जांच करें। इसके बाद ही सैलरी दी जाएगी। सिटी बस सेवाओं के एमडी, आरएम, एआरएम को महीने में कम से कम एक बार औचक निरीक्षण करने के कड़े निर्देश दिए गए।