Breaking News

UP Assembly : CM Yogi बने शायर बोले- ये लगाकर आग बहारों की बात करते है, सपा को तैयारी करके आना चाहिए

UP Assembly : CM Yogi बने शायर बोले- ये लगाकर आग बहारों की बात करते है, सपा को तैयारी करके आना चाहिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधाते हुए शायराना अंदाज में कहा ये लगाकर आग बहारों की बात करते है जिन्होंने लाखो बस्तिया लूटी वही नसीब के मारो की बात करते है। उन्होंने आगे कहा विपक्षी नेताओं को तैयारी करके आना चाहिए।

बता दें कि अखिलेश यादव पर सीएम योगी ने निशाना साधाते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को कोई मुद्दा नही मिलता है। वे लीक से हटकर बात करते है. उनको तैयारी करके सदन में आना चाहिए। और इनको हमेशा विपक्ष में बैठना चाहिए। आगे सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले यूपी में अराजकता, गुंडागर्दी थी। सपा कि सरकार मे लोगों के अंदर भय पैदा करते थे। और वही इस सरकार में यूपी में अराजकता, गुंडागर्दी सब खत्म कर दी गई है। अब इस सरकार में 2017 के बाद से यूपी में तेजी से विकास का कार्य किया जा रहा है।

सीएम योगी ने बीते दिन सदन में कहा कि यूपी में अब 2017 के बाद से यूपी में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है। लोगों के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस सरकार में 2017 के बाद यूपी के बारे में धारणा बदली गई है। पहले प्रदेश के युवाओं के आगे पहचान का संकट था। अब डबल इंजन की सरकार में ये नया उत्तर प्रदेश है। नेता प्रतिपक्ष को पूरी जानकारी नहीं है। पहले की तुलना में दोगुना बजट लाए थे। 2022 के बाद प्रदेश में परिचर्चा का बेहतर माहौल बना है। देश और दुनिया में यूपी में नई पहचान मिली है। इस सरकार ने ‘अबतक का सबसे बड़ा बजट सरकार ने पेश किया’ और सरकार विकास कार्य करके विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *