Breaking News

UP: बैग में लगे थे सोने के पेंच, कीमत जान CISF के उड़े होश

लखनऊ: तस्करी के लिए एयरपोर्ट पर नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। रविवार को दुबई से लखनऊ पहुंची फ्लाइट में एक ऐसे तस्कर को दबोचा गया, जो बैग में सोने के पेंच लगाकर ला रहा था। उसने बैग में सोने के 46 पेंच लगा रखे थे, जिनकी कीमत 9.54 लाख रुपये है। कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि रविवार को दुबई से आई उड़ान संख्या एफजेड 8325 से उतरे एक यात्री के हावभाव से कस्टम अधिकारियों को संदेह हुआ।

बुलंदशहर: सरेआम सर्राफा व्यापारी को गोलियों से भुना

उन्होंने बताया कि वह जल्दी एयरपोर्ट से बाहर निकलना चाहता था लेकिन चेकिंग टीम ने उसे धर लिया। उसका सामान स्कैनर से चेक करने पर बैग में सोने के पेंच स्कैनर में काले रंग के दिखने लगे जिसके बाद उसे खोला गया। कुल 180.500 ग्राम सोना बरामद किया गया।