Breaking News

UP:गोलियों की तड़तड़ाहट से गुज उठा चूड़ियों का शहर, एक की मौत

फिरोजाबाद जनपद में थाना दक्षिण क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले मोहल्ले बड़ी छपैटी में मंगलवार शाम ई-रिक्शा चालक और चूड़ी कटाई श्रमिक के बीच विवाद के बाद बवाल हो गया। कटाई श्रमिक के पक्ष में आए समुदाय विशेष के लोगों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान पथराव और पेट्रोल बम भी फेंके गए। फायरिंग में घर के बाहर खड़े युवक की सीने में गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। सूचना पर डीएम-एसएसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है।

मामला है फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना दक्षिण के बड़ी छपेटी का है। जहा चूड़ियों के तोड़े टूटने के बाद माहौल ऐसा बिगड़ा की देखते ही गोलीबारी की गूंज होने लगी, जिसमे गोली अमित गुप्ता नामक युबक की गोली लगने से मौत हो गयी है ,जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है । आपको बता दे बड़ी छपेटी स्थित रमेश का चूड़ी का गोदाम है। एक पक्ष के लोगो ने फायरिग व पथराव कर दी ,जिसको लेकर इलाके में अफरा तफरी मच गई ,मोके पर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी सचिंद्र पटेल घटना स्थल पर पहुंचे। सदर विधायक मनीष असीजा ने पूरे घटनाक्रम से प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया है।