उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक दंपत्ति ने एक युवती से शादी के लिए पहले दबाव बनाया। लेकिन जब युवती के परिजनों ने इंकार किया तो आरोपियों ने बाजार घुमाने के बहाने उत्तराखंड में काठगोदाम ले गया और वहां युवती को बंधक बना लिया। इस संबंध में युवती की मां ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। बताया है कि, आरोपियों ने ताबीज फेंक कर उसकी बेटी पर वशीकरण किया है। शिकायत मिलने के बाद अब बरेली पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए एक टीम काठगोदाम भेज दी है।
मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र के सिटी स्टेशन रोड का है। यहां रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह खुद घर के पास एक किराए की दुकान लेकर उसमें चाय पकौड़ी बेचती है और इसी से उसके परिवार का पालन पोषण होता है। उसके काम में बेटियां भी मदद करती हैं। इस महिला के मुताबिक करीब एक साल पहले नैनीताल के पास काठगोदाम निवासी अक्कू रस्तोगी अपनी पत्नी सीमा के साथ उसकी दुकान पर आया था। यहां उसने चाय नाश्ता किया और इसी दौरान उसने उनकी दिव्यांग बेटी का अपने बेटे सागर के लिए रिश्ता मांगा।
पीड़िता ने बताया कि, चूंकि अक्कू दूसरी बिरादरी का है, इसलिए उसने साफ मना कर दिया। बावजूद इसके इस दंपत्ति का उसकी दुकान पर आना जाना लगा रहा। आरोप है कि यह दंपत्ति जब भी उसकी दुकान पर आते, एक ताबीज फेंक जाते थे, फिर तंत्र मंत्र से उसकी दिव्यांग बेटी को अपने वश में किया और अब बाजार घुमाने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर भगा ले गए हैं। पीड़िता ने बताया कि, आरोपियों के प्रभाव में आकर उनकी बेटी घर से नगदी और जेवर भी अपने साथ ले गई है।
उसने बताया कि, बेटी को तलाशते हुए वह काठगोदाम भी गई, लेकिन आरोपियों ने उसे अपनी बेटी से मिलने तक नहीं दिया, बल्कि जान से मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया। ऐसे में उसने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की। आखिर में उसने बरेली एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। अब एसएसपी ने पीड़िता की बेटी की तलाश के लिए एक टीम गठित किया है।