Breaking News

UP Bareilly murder case

Bareilly में एक के बाद एक लगातार 9 महिलाओं की मौत, वारदात का तरीका वही

पिछले काफी महीने से बरेली के शाही और उससे जुड़े इलाके में महिलाओं की हत्या का सिलसिला जारी रखा है। अब इसी बीच एक और मामला सामने आया है। शीशगढ़ के गांव जगदीशपुर में 57 वर्षीया उर्मिला की साड़ी से गला कसकर हत्या कर दी गई। महिला चारा लेकर खेत से लौट रही थी उसी दौरान उसकी हत्या की गई है। बता दें कि इस तरह की ये नौवीं घटना है।

हत्याकांड के लेकर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गांव निवासी वेदप्रकाश गंगवार की पत्नी उर्मिला देवी रविवार दोपहर ढाई बजे घर से खेत पर पशुओं का चारा लेने गई थीं। इसके बाद वह नहीं लौटीं। जाफरपुर से लौटे वेदप्रकाश व उनके बेटे चंद्रपाल ने शाम के वक्त उर्मिला की तलाश की। वह खेत पर नहीं मिलीं तो चंद्रपाल घर की ओर लौट रहा था।

गांव से 400 मीटर दूर डोरीलाल के खेत के करीब पहुंचा तो सड़क के किनारे मां की टूटी चूड़ियां दिखीं। वह खेत में घुसा तो 15 कदम बाद उर्मिला का शव मिला। साड़ी के फंदे से गला कसा हुआ था। जीभ बाहर निकली हुई थी। सिर पर एक ओर चोट लगने से खून बह रहा था। नाक से भी खून निकला हुआ था। चारे की गठरी पास में पड़ी थी। शीशगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी मौका मुआयना किया। डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम बुलाई गई। एसएसपी ने पुलिस व एसओजी को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि, डॉग स्क्वॉड से मिले इनपुट के आधार पर एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। अभी वह नशे की हालत में हैं। उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में शाही थाना क्षेत्र के गांव खरसैनी में महिला दुलारी देवी की इसी तरह जान गई थी।उसके पास से महिलाओं के कपड़े, शृंगार का सामान मिला था। हालांकि दुलारी देवी की मौत का कारण स्पष्ट न होने व विसरा सुरक्षित होने से पुलिस कार्रवाई से ठिठक गई। बाद में नन्हे को पौने तीन किलो अफीम के साथ गिरफ्तार दिखाकर जेल भेजा गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले शीशगढ़ थाने के गांव लखीमपुर की महमूदन, कुल्छा गांव की धानवती, सेवा ज्वालापुर निवासी वीरावती, खजुरिया निवासी कुसुमा देवी, शाही के मुबारकपुर गांव की शांति देवी, आनंदपुर की प्रेमवती, गांव खरसैनी की दुलारी देवी, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गूला की रेशमा देवी की पिछले पांच महीने में इसी तरह जान जा चुकी है। एक मामले में परिजनों ने न तहरीर दी और न पोस्टमार्टम कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *