UP Board 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का मॉडल पेपर जारी कर दिया गया है. इस साल बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in से मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी बोर्ड में हाईस्कूल के सभी सब्जेक्ट के लिए मॉडल पेपर अपलोड कर दिए गए हैं. मॉडल पेपर डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UP Board 10th Model Paper ऐसे करें डाउनलोड
मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Model Paper के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद Model Paper Class 10th के लिंक पर जाना होगा.
अगले पेज पर अपने सब्जेक्ट के आगे दिए Download के लिंक पर क्लिक करें.
मॉडल पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा.
यूपी बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रख लें.
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी मॉडल पेपर के अनुसार, कक्षा 10वीं में सभी विषयों की परीक्षा 3 घंटे 15 मिनट की होगी. इसमें पहले के 15 मिनट छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए दिए जाएंगे. पेपर दो भाग में विभाजित होगा, खंड ‘अ’ और खंड ‘ब’.
पेपर खंड ‘अ’ बहुविकल्पिय प्रकार के प्रश्नों का होगा. इसमें 20 सवाल होंगे. इसके लिए छात्रों को ओएमआर शीट भी दिया जाएगा. UP Board OMR Sheet वाले सवालों का जवाब ध्यान से देना होगा. बहुविकल्पीय वाले सवालों में हर प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है. ऐसे में खंड अ कुल 20 अंकों के लिए होगा. इसके बाद के खंड ब में वर्णनात्मक प्रश्न होंगे. इसके जवाब डिटेल्स में देने होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.