कन्नौज जिले में पुलिस का अनोखा न्याय आमजन के बीच खूब चर्चित हो रहा है. यहां पुलिस ने चोरी की बरामद भैंस के मालिक को पहचानने का काम खुद भैंस से करवाया. असल मे बरामद भैंस के दो दो दावेदार कोतवाली पहुंच गये थे और भैंस अपनी होने का दावा कर रहे थे. पुलिस जब फैसला नहीं कर सकी तो भैंस को बीच में छोड़ दिया. बेजुबान जानवर अपने मालिक की पहचान कर उसके साथ चली गई. उधर, भैंस की चर्चा सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र स्थित अलीनगर निवासी धर्मेंद्र की भैंस तीन दिन पहले चोरी हो गई थी. इसी दिन तालग्राम के वीरेंद्र की भैंस भी चोरी हो गई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी गई भैंस बरामद कर ली. भैंस बरामद होने की जानकारी मिलते ही धर्मेंद्र और वीरेंद्र तिर्वा कोतवाली पहुंच गए. दोनों भैंस पर अपना-अपना दावा कर रहे थे. काफी देर तक पुलिस जब भैंस की असली मालिक को पता नहीं कर पाई तो अपने मालिक को पहचानने के लिए भैंस पर ही छोड़ दिया. दोनों ने आवाज देकर भैंस को अपनी तरफ बुलाया.
थोड़ी देर बाद भैंस ने अपने असली मालिक धर्मेंद्र को पहचान लिया और उसके पास जाकर खड़ी हो गई. वहीं, भैंस का दूसरा दावेदार भी इस फैसले से सहमत हो गया. तिर्वा कोतवाली में तैनात एसएसआई विजयकांत मिश्र के इस सूझबूझ भरे निर्णय की जमकर सराहना की गई. यह मामला पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा.