बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस अधीक्षक लगातार जिले में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए काम कर रहे है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद भी अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर लाखों के जेवरात की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सर्राफा व्यवसायी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर कोठी के पास का है
दरअसल महमूदाबाद जनपद सीतापुर का निवासी सर्राफा व्यवसायी मनोज सिंह बड्डूपुर में सर्राफा की दुकान चलाता है। मनोज सिंह अपनी दुकान बंद कर सोमवार की शाम अपने घर के लिए अपनी बाइक से निकला था। तभी नहर कोठी के पास बाइक सवार अज्ञात दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी मनोज के पास जेवरातो से भरा बैग को लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि पुलिस पूरे मामला की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बदमाशों ने की मारपीट
घायल सर्राफा व्यवसायी मनोज सिंह ने बताया कि वह जैसे ही बाइक लेकर नहर कोठी के पास पहुंचा तभी सामने से एक बाइक पर दो लोग सवार होकर पहुंचे और उसे रोक लिया उसके रोकते ही वह लोग उससे मारपीट करने लगे और तभी पीछे से बदमाशों के तीन अन्य साथी भी आ गए और सभी मिलकर मारने लगे। बदमाशों ने उसे मरा हुआ जानकर उसके पास से जेवर और रुपए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। जिनकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। इस लूट की वारदात ने बड्डूपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।