कानपुर की घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में शुरू से बढ़ बनाए भाजपा ने जीत की ओर आगे बढ़ रही है। भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र पासवान तीसरे राउंड के बाद से ही बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार से लीड ले रहे हैं। कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण का कोरोना से निधन होने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी और इस सीट में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे। इस सीट से सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी समेत कुछ छः प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। प्रदेश की सात विधानसभओं में हो रहे उपचानव में घाटमपुर में सबसे कम प्रत्याशी मैदान में हैं।
कानपुर के गल्ला मण्डी में मंगलवार सुबह शुरू हुई मतगणना के दौरान के दौरान पहले तीन चरणों में बसपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर बढ़त बनाई थी। चौथे राउंड से भाजपा प्रत्याशी ने लीड लेनी शुरु कर दी और 14 वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी ने कुल 23512 वोट पा लिए जबकि प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी को अभी तक कुल 18237 वोट मिले हैं। भाजपा ने बसपा से 5185 वोटों की बढ़त बनाई है। सपा प्रत्याशी इन्द्रजीत कोरी को 9784 और कांग्रेस प्रत्याशी डा. कृपाशंकर को 9501 वोट मिले हैं। माना जा रहा है कि करीब चार बजे तक इस सीट का परिणाम आ जायेगा।