Breaking News

UP by-election Result live: बुलंदशहर सीट पर 13वें राउंड में उषा सिरोही 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे..

बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8.30 बजे नई मंडी परिसर में शुरू हो गई है। सभी प्रत्याशी और उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में डबल लॉक में रखी गई ईवीएम के गोदाम की सील खोलकर ईवीएम निकालने का कार्य शुरू हुआ। मतगणना कार्य 21 टेबल पर शुरू हुआ है। सभी 18 प्रत्याशी और उनके एजेंट मतगणना स्थल पर मौजूद हैं।

पहले, दूसरे राउंड के बाद तीसरे राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस से 3725 मतों से बढ़त बनाए थीं। तीसरे राउंड में भाजपा की उषा सिरोही को 10365 मत, बसपा के हाजी यूनुस को 6640, रालोद-सपा गठबंधन के प्रवीण कुमार को 1590 और कांग्रेस के सुशील चौधरी को 1281 मत प्राप्त हुए। तेरहवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 13849 मतों से आगे चल रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतगणना शुरू कराई गई है। वीडियोग्राफी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है।

बुलंदशहर विधानसभा उपचुनाव

तेरहवां राउंड

भाजपा प्रत्याशी 13849 मतों से आगे

भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही को 430005 मत मिले

बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस को 29156 मत मिले

कांग्रेस सुशील चौधरी को 5613 मत मिले

रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण कुमार 5123 मत मिले

असपा प्रत्याशी हाजी यामीन 7040 मत मिले