लखनऊ: यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है। सभी सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए है। रुझानों में फिलहाल सत्तारूढ़ बीजेपी का पलड़ा भारी है। बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। यूपी विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जाने वाले इस उपचुनाव के नतीजे अहम साबित होंगे। सात सीटों पर 88 प्रत्याशी मैदान पर हैं। इसके अलावा हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट का नतीजा भी आज आएगा।
@9.42 AM अपडेट- बुलंदशहर सीट का रुझान
बुलंदशहर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी उषा सिरोही 3211 वोटों के साथ पहले नंबर पर, बीएसपी के हाजी यूनुस को अब तक मिले 2441 वोट, दूसरे नंबर पर हैं बीएसपी कैंडिडेट।
@9.26 AM अपडेट- टू़ंडला सीट का रुझान
टूंडला विधानसभा उपचुनाव मतगणना के दूसरे चरण में बीजेपी प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर 684 वोटों से आगे, बीजेपी कैंडिडेट को अब तक मिले 3933 वोट, समाजवादी पार्टी के महाराज सिंह धनगर 3249 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर , बीएसपी के संजीव चक को 2218 वोट।
@9.18AM अपडेट- देवरिया सीट का रुझान
देवरिया सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग
बीजेपी आगे 1883,
एसपी दूसरे नम्बर पर 1350
बीएसपी तीसरे नम्बर 1183 पर है।
@9.06 AM अपडेट- 4 सीटों पर बीजेपी आगे, दो पर एसपी
यूपी उपचुनाव के नतीजों से पहले रुझान आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी दो सीटों पर आगे है। बीजेपी बुलंदशहर, बांगरमऊ, घाटमपुर और देवरिया में आगे है जबकि एसपी नौगावां सादात और मल्हनी में आगे चल रही है।