Breaking News

UP cops bust gang supplying minor girls to IVF centres for egg donation arrest 5

Varanasi: IVF सेंटर में चल रहा था काला धंधा, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को देते थे पैसे का लालच, पुलिस ने किया भंडाफोड़

यूपी के वाराणसी जिले में आईवीएफ सेंटर का काला धंधे के राज का पर्दाफाश हुआ है। जहां पर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को पैसे का लालच देकर बदले में महिलाओं के एग डोनेशन कराया जाता था। हालांकि पुलिस को जैसे ही इस गैंग के बारे में पता चला वैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की और इस काले धंधे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने आईवीएफ सेंटर पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग में मुख्य रूप से दो महिलाएं भी शामिल हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एग डोनेट करने का अधिकारि सिर्फ शादीशुदा महिलाओं को है। जिन महिलाओं के बच्चों की उम्र 5 साल से ज्यादा की हो गई है सिर्फ वहीं महिलाएं कानूनी रूप से कृत्रिम गर्भधान के लिए एग डोनेट कर सकती है। हालां​कि वाराणसी में इसके विपरीत सारे काम किए जा रहे थे और एग डोनेट करने का गैंग चलाया जा रहा था।

वाराणसी के इस आईवीएफ सेंटर पर सामाजिक व आर्थिक रूप से गरीब कमजोर महिलाओं एवं किशोरियों का एग डोनेट कराया जाता था। पुलिस ने आईवीएफ सेंटर से नाबालिग लड़की के पति की भूमिका निभाने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि, इस पूरे मामले की जांच गंभीरता पूर्वक की जाएगी। इस तरह के कार्य शहर के और कितने अस्पताल और नर्सिंग होम में चलाए जा रहे हैं। पुलिस इस एंगल में भी जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *