उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग (UP T-20 League) के पहले सीजन का आगाज आगामी 30 अगस्त से होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारी काफी समय पहले से ही चल रही थी। यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग (UP T-20 League) का आगाज 30 अगस्त से होने जा रही है। पहले सीजन में कुल छह टीमें हिस्सा लेने जा रही है। वहीं आपको बता दें कि फ्रेंचाइजियों ने नीलामी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। 24 अगस्त को सभी छह टीमों के खिलाड़ी कानपुर आ जाएंगे। वहीं 25 अगस्त से ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच खेलेंगे।
UP T-20 League: 30 से हो रहा शुरू
Tulsi Ke Upay: गुरूवार को तुलसी के करें ये उपाय, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे मालामाल
इसके बाद 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैच का शुभारंभ कर सकते है। सिर्फ इतना ही नहीं ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दे सकते हैं। कानपुर के ग्रीनपार्क में होने वाले यूपी टी 20 लीग के लिए खिलाड़ियों की निलामी 20 अगस्त को लखनऊ में होने जा रही है।
UP: 40 सेकेंड में लड़की ने युवक के चेहरे पर मारी 15 चप्पल, चर्चा में पंचायत का फरमान
6 टीमें लेंगी हिस्सा, कल होगी खिलाड़ियों की निलामी
इस बात की जानकारी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष व यूपीसीए के लाइफ टाइम मेंबर राजीव शुक्ला ने दी। उनकी पहल का नतीजा है कि पहली बार यूपी टी 20 लीग का आयोजन होने जा रहा है। वो पिछले दिनों एक कार्यक्रम में आए थे, उन्होंने इस दौरान जानकारी दी।
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया किकि, बीसीसीआई उपाध्यक्ष को बताया गया कि 120 खिलाड़ी इस नीलामी में शामिल होंगे, जिन्हें पर्ची डालकर फ्रेंचाइजी चुनेगी। सभी फ्रेंचाइजी को पांच खिलाड़ी खुद चुनने का हक मिलेगा, सूची शनिवार को तय होगी।