बुलडोजर एक्शन के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा बुलडोजर नाम से विख्यात हो गए है। जहां भी अपराध होता है वहां बाबा का बुलडोजर पहुंचता है और चंद मिनटो में बहु मंजिला इमारतों को नेस्तनाबूत कर देता है। सीएम योगी का बुलडोजर एक्शन देख तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री भी बुलडोजर चलवा रहे है। लेकिन भाजपा के ही बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह को योगी का बुलडोजर पसंद नहीं। खुद सीएम योगी हैलीकॉप्टर से भी बुलडोजर देखते है तो फूल के चौड़े हो जाते है।
वहीं कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह का कहना है कि, उन्हें बुलडोजर राजनीति कभी पसंद नहीं आई। दरअसल बृजभूषण शरण सिंह निजी कार्यक्रम में बस्ती दौरे पर थे। तभी पत्रकारों ने उनसे देवरियां कांड पर बुलडोजर चलने को लेकर सवाल किया। जवाब में बृजभूषण सिंह ने वो कहा जो सीएम योगी आदित्यनाथ को रास नहीं आएगा।
सीएम योगी जिस बुलडोजर से ऑन द स्पाट इंसाफ करते हैं। उनकी पार्टी के सांसद को वह बुलडोजर पसंद नहीं। बृजभूषण सिंह बुलडोजर एक्शन के सवाल पर कहते है, मैं सदैव इस राजनीति का विरोधी हूं, घर बड़ी मेहनत से बनता है। बृजभूषण सिंह के बयान के बाद ये सवाल उठ रहे है कि, क्या योगी सरकार बुलडोजर राजनीति करती है। योगी सरकार भले कहती हो कि, वह बुलडोजर से इंसाफ करती है और काली कमाई से बनाई संपत्तियों को नेस्तानाबूत करवाती है।
लेकिन बृजभूषण सिंह तो साफ बुलडोजर एक्शन को राजनीति से प्रेरित बता रहे है और कह रहे घर मेहनत से बनता है, यानि कि, जो इल्जाम योगी सरकार पर विरोधी दल लगाते आ रहे है। बृजभूषण सिंह उसका समर्थन कर रहे है। क्योंकि सपा, कांग्रेस, बसपा, आप कई बार बुलडोजर एक्सन पर योगी सरकार का विरोध कर चुका है और अब बृजभूषण सिंह ने भी खुद को बुलडोजर एक्शन का विरोधी बता दिया है।
आपको बता दें कि, भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह का ये पहला बयान नहीं है। जिसमे उन्होंने सीएम योगी को चैलेंज करने वाला बयान दिया हो। इससे पहले भी बृजभूषण सिंह ने बाढ़ में अव्यवस्थआओं को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा था। बृजभूषण सिंह ने दावा किया था कि, योगी उनसे सलाह ले तो बात कुछ ना र पाए। राजनैतिक गलियारों में सीएम योगी औऱ बृजभूषण सिंह के बीच मनमुटाव को लेकर कई कहानियां तैरती है। जिनमे बृजभूषण सिंह की योगी से सिनयेरिटी और मुख्यमंत्री बनने का सपना ज्यादा चर्चा में रहता है। फिलहाल अपनी पार्टी के सांसद और साथी बृजभूषण सिंह का ये बयान सुन सीएम योगी खुश तो बिल्कुल नहीं होंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat