यूपी में विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर मतगणना चल रही है। मतगणना के शुरुआती ढाई घंटे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दोहरा शतक मार दिया। और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी (सपा) ने 89 सीटों पर बढ़त बना ली है। शुरुआती रूझान देखे तो यूपी की जनता ने बता दिया है कि उत्तर प्रदेश में फिर से बाबा।
चुनाव आयोग के मतगणना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 320 सीटों के शुरुआती रुझान में 200 सीट पर भाजपा और 89 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे होने के अलावा भाजपा की सहयोगी दल अपना दल (एस) 08 एवं निषाद पार्टी 04 सीट पर और सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 06 एवं सुभासपा एक 02 पर आगे चल रही है।
इसके अलावा कांग्रेस 03 और बसपा 05 सीट पर आगे चल रही है। वहीं, प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दो सीट पर और जद यू 01 सीट पर आगे चल रही है। ये रूझान डाक मतपत्रों और ईवीएम के मतों की गिनती के आधार पर जारी किये गये हैं। अभी तक किसी सीट का परिणाम घोषित नहीं हुआ है।