बाहुबली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू चरखा दांव आजमा रहे है.विधानसभा चुनाव में सोनू सिंह किंग मेकर की भूमिका में नजर आ रहे है.जी हां सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट पर जहां सोनू सिंह ने अपने भाई यश भद्र सिंह मोनू को जिताने के लिए सोनू सिंह ने पूरा जोर लगा दिया है, तो वही सुल्तानपुर सीट पर सपा प्रत्याशी अनूप संडा का समर्थन कर भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद सिंह की मुश्किलें बढ़ा दी है.सोशल पर लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से सोनू सिंह की प्रचार करते हुए फ़ोटो वायरल हुई है.
सोनू सिंह के साथ बहुजन समाज पार्टी के लंभुआ प्रत्याशी अवनीश सिंह गुड्डू भी है. अवनीश सिंह गुड्डू के एक समर्थक ने फेस बुक पर सोनू सिंह की कई फ़ोटो वायरल की है और लिखा है की बसपा प्रत्याशी अवनीश सिंह गुड्डू का प्रचार करते सोनू भैया…
फिलहाल सोनू सिंह की एंट्री वाली पोस्ट से लंभुआ का सियासी पारा चढ़ गया है,, सियासी पंडितों का मानना है कि सोनू सिंह की एंट्री से लंभुआ का चुनावी समीकरण बदल सकता है,,फिलहाल सोनू सिंह किंग मेकर की भूमिका में कितना फिट और हिट होते है,, ये तो 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद पता चलेगा.