Breaking News

UP : बिजली चेकिंग करने गई विद्युत टीम के साथ कनेक्शन धारक की लाठी डंडों से मारपीट, वीडियो वायरल

UP : बिजली चेकिंग करने गई विद्युत टीम पर डडो से प्रहार, बदसलूकी का वीडियो हुआ वायरल

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में गई विद्युत विभाग के टीम के साथ उपभोगता ने लाठी डंडों के साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं जमकर अभद्रता की जिसके बाद विद्युत कर्मियों ने इस घटना की सूचना पुलिसकर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। ताजा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे का है

दरअसल जेई अविनाश यादव की अगुवाई में विद्युत विभाग के टीम कस्बा निवासी श्यामस्वरूप के घर पर लगभग 4 लाख के बिजली के बकायेदारी पर कनेक्शन काटने पहुंची थी। तभी कनेक्शन धारक श्यामस्वरुप उसके पुत्र राहुल,सोनू ने टीम पर हमला बोल दिया और लाइन कर्मियों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। वहीं पुलिस ने लाइनमैन अरविंद कुमार की तहरीर पर आईपीसी 323,604,अनुसूचित जनजाति नृसंशता के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *