प्रयागराज में रहने वाले मोनू ने अपनी पत्नी पर कमेंट करने से नाराज होकर अपने दोस्त आदर्श की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को 20 दिनों बाद मृतक आदर्श का शव मिर्जापुर की हनुमान पहाड़ी से बरामद हुआ। दरअसल, प्रयागराज में रानीमंडी इलाके से एक अप्रैल की रात अगवा हुए आदर्श का शव 20 दिनों बाद 21 अप्रैल की रात मिर्जापुर की हनुमान पहाड़ी पर मिला है।
एक अप्रैल को ही की गई हत्या
पुलिस का कहना है कि एक अप्रैल को ही युवक का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मृतक के पिता ने बेटे के अपहरण के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आरोपियों के नाम पुलिस को बताए थे, लेकिन इसके बावजूद नामजद मुकदमा न दर्ज करते हुए अज्ञात में FIR लिखी गई थी।
2 अप्रैल को लगाई सीएम से गुहार
पिता जितेन्द्र केसरवानी ने लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी से 12 अप्रैल को गुहार लगाई थी। इसके बाद SSP अजय कुमार ने कोतवाली पुलिस को फटकार लगाई, तब पुलिस अलर्ट हुई। संदिग्ध मोनू की तलाश में पुलिस जुट गई। बुधवार रात पुलिस ने भारती भवन के पास से मोनू के दो दोस्त बिट्टू और अमित को उठा लिया। उन्होंने बताया कि वो लोग आदर्श को मिर्जापुर में हनुमान पहाड़ी पर ले गए और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
पत्नी को लेकर की थी छींटाकशी
मुख्य आरोपी मोनू अभी भी फरार है। मोनू समेत उसके चार दोस्तों की तलाश की जा रही है। आदर्श केसरवानी और मोनू सारस्वत कभी दोस्त हुआ करते थे। दोनों ही आपराधिक प्रवृत्ति के थे। मृतक आदर्श के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज थे तो मोनू पर दो आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। कुछ वक्त पहले आदर्श ने मोनू की पत्नी को लेकर कुछ कमेंट किया तो दोनों के रिश्तों में तल्खियां आ गईं।
आदर्श को एक युवक अपने साथ ले गया
जितेंद्र केसरवानी का बेटा आदर्श अपने छोटे भाई विनायक के साथ बाबा लोकनाथ मंदिर के पास दुकान पर सामान लेने गया था। इस दौरान एक युवक ने आदर्श को बुलाया और अपने साथ ले गया। रात में उसका मोबाइल भी ऑफ हो गया। जितेंद्र ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। पिता के द्वारा संदिग्ध का नाम बताने पर भी उससे पूछताछ नहीं की गई।
पिता ने की शव की पहचान
पुलिस ने पिता जितेंद्र को गुरुवार को कोतवाली बुलाया। जितेंद्र सहित अन्य लोग कोतवाली पुलिस के साथ मिर्जापुर गए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SRN लाया गया। जहां रात में ही पोस्टमॉर्टम किया गया। मृतक आदर्श के पिता ने बताया कि शव पूरी तरह से सड़ चुका था।