Breaking News

ghaziabad news grab 200 crore

निशाने पर थे 200 करोड़, प्रॉपर्टी के लिए की 7 शादियां, नौकरानी बन की घर में एंट्री, ठगी की ऐसी वारदात सुन चकरा जाएगा दिमाग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसी ठगी की खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आपका दिमाग भी चकरा जाएगा। प्रॉपर्टी के लालच में एक महिला ने 7 शादियां की और उसके निशाने पर 200 करोड़ रूपए थे। हालांकि पुलिस ने ठगी का खुलासा किया है। मामला गजियाबाद के मुरादनगर का है जहां पर एक महिला की करीब 200 करोड़ रूपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी हथियाने के लिए गैंग ने पूरा प्लान तैयार किया। इस गैंग की महिला करोड़पति के घर में नौकरानी का काम करने लगी। इसके बाद उसने मालकिन के मंदबुद्धि लड़के से शादी कर ली। इसके बाद जब मालकिन की कैंसर से मौत हो गई तब वो नौकरानी पूरी प्रॉपर्टी पर अपना कब्जा जमाने लगी। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौत से पहले मालकिन ने अपनी प्रॉपर्टी की वसीयत अपनी शादीशुदा बेटी के नाम कर चुकी थी। इस मामले में बेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कराया और इस गैंग के उस सदस्य को गिरफ्तार किया गया जो बिचौलिया बनाकर महिलाओं को ऐसे घर के अंदर दाखिल कराता था।

जानकारी के मुताबिक, मुरादनगर में यूनिक ग्रुप का कॉलेज स्थित है, जिसकी पूर्व कुलपति सुधा सिंह थी। सुधा सिंह की 7 अगस्त 2023 को अस्पताल में कैंसर की बीमारी से हो मौत गई थी। सुधा सिंह का एक बेटा है जिसका नाम शिवम सिंह हैं जो कि लगभग 50% से ज्यादा मंदबुद्धि है। सुधा सिंह की बेटी आकांक्षा की शादी हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक सुधा सिंह के मकान में फरवरी 2023 को प्रीति नाम की एक युवती घर में मेड का काम करने के लिए रखी गई थी। मेड बनकर घर मे दाखिल हुई चालाक प्रीति ने धीरे-धीरे पूरे परिवार पर अपना भरोसा जमा लिया।

जिस वक्त प्रीति घर में मेड बनकर दाखिल हुई थी उसी वक्त कॉलेज की चांसलर सुधा सिंह कैंसर की आखिरी स्टेज में पहुंच चुकी थी। प्रीति ने बीमार सुधा सिंह से कहा कि वह उनके मंदबुद्धि बेटे की शादी के बाद पूरी देखभाल करेगी। इस बीच प्रीति ने मंदबुद्धि शिवम से दिखावे के तौर पर शादी भी कर ली। जब सुधा सिंह ज्यादा बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती हुई, उस वक्त एक तस्वीर इस शातिर महिला ने खींच ली जिसमे प्रीति-शिवम, सुधा सिंह से गले में माला पहने हुए आशीर्वाद ले रहे हैं। क्योंकि कॉलेज की चांसलर उसी वक्त कैंसर की आखिरी स्टेज में थी तो वह प्रीति का कोई विरोध भी नहीं कर पाई और ना ही अपने मंदबुद्धि बेटे को किसी प्रकार समझा पाई।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपी सचिन से पूछताछ की तो सचिन ने बताया उनका गैंग सुधा सिंह की मौत का इंतजार कर रहा था। जब सुधा सिंह की कैंसर से मौत हो गई उसके तुरंत बाद ही गैंग की दो और सदस्य महिलाओं को अपने साथ घर में प्रवेश कर लिया। सुधा सिंह अपनी मौत से पहले सारी संपत्ति अपनी बेटी के नाम कर गई थी। बेटी ने इसकी शिकायत पुलिस को कर डाली और जैसे ही प्रीति को पुलिस के पास शिकायत दर्ज होने का पता चला प्रीति वहां से अपने दोनों महिला सदस्यों के साथ नौ दो ग्यारह हो गई।

मृतक सुधा सिंह की संपत्ति की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए के आसपास है। आरोपियों की नजर इस पूरी संपत्ति को हड़पने पर थी। पुलिस या जांच में पता चला है कि मेड बन कर घर में दाखिल हुई प्रीति जिसकी अब तक सात शादियां हो चुकी थी। जिसमें से 6 शादी हरियाणा राज्य के अलग-अलग जिलों में और एक शादी गाजियाबाद में रचाई गई थी। फिलहाल पुलिस को फरार मेड की अभी तक तीन शादियों के डॉक्यूमेंट मिल चुके हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि प्रीति ने जहां भी शादी रचाई वहां पर ससुराल पर दहेज प्रताड़ना और रेप आदि की धाराओं में मामले दर्ज कराए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *