गाजियाबाद: UP के गाजियाबाद जिले में कार सवार लोगों ने बीच सड़क बाइक सवार युवक फायर झोंख दिया. जानकारी के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन सेक्टर 10 के पास BMW कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार पर गोली चला दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गनीमत यह रही कि इस घटना में बाइक सवार बाल-बाल बच गया.
यह भी पढ़ें:नगरोटा एनकाउंटर: IG का बयान- बड़े हमले के फिराक में थे मारे गए आतंकी, फरार है ट्रक चालक
कार का पीछा कर रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो बना रहे लोगों ने बताया कि इन लोगों ने इससे पहले भी दो और लोगों पर फायरिंग की है. लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.
यह भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, मास्क नहीं पहना तो लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर पुरुष और महिला साथ में जा रहे हैं, उसी दौरान कार और बाइक सवार की किसी बात पर कहासुनी होती है. सड़क पर काफी ट्रैफिक है गाड़ियों की रफ्तार धीमी है और बाइक पर बैठा व्यक्ति नीचे उतरकर कार चला रहे शख्स के पास जाता है और उसे रोकने की कोशिश करता है. तभी कार में बैठा शख्स अचनाक उस पर फायर कर देता है.
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत ही कार सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिये. पूरे इलाके में बैरिकेटिंग कर दी गई. एसएसपी ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं और जल्द से जल्द इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने वीडियो जारी कर संदेश दिया.