उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर बीते बुधवार की शाम एक युवती कोचिंग पढ़ाकर लौट घर जा रही थी, तो उसी वक्त कुछ शोहदों ने उसके साथ हैवानियत की। युवती स्कूटी से खींचकर रेप की कोशिश करने लगे, जब युवती ने इसका विरोध किया तो उस पर कई बार चाकू से वार किया। इसके बाद युवती की चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि युवती को लोगों ने आनन फानन में कमांड अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिवार वालों को सूचना दी। खबरों के अनुसार बातया जा रहा है कि युवती के शरीर में 16 से ज्यादा जख्म है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी पंकज पिछले एक साल युवती को परेशान कर रहा है। जिसकी शिकायत भी दर्ज की गई थी, हालांकि पीजीआई कोतवाली ने उस वक्त मामले में समझौता करवा दिया था। लेकिन इसके बावजूद पंकज बाज नहीं आया और उसके हौसले बढ़ गए।
जब बीते बुधवार को युवती कोचिंग पढ़ाकर वापस आ रही थी तो उसी वक्त पंकज रावत और उसके अन्य सथी घात लगाए बैठे थे। युवती को खीचकर सुनसान ले जाने की कोशिश की, जब युवती ने विरोध किया तो बौखलाए पंकज और उसके साथियों ने चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे युवती बुरी तरह घायल हो गई। उसका इलाज चल रहा है लेकिन उसकी हालात गंभीर बनी हुई है।
वहीं पीड़िता के पिता की तहरीर के बाद पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर पीजीआइ राणा राजेश सिंह ने बताया कि, आरोपितों की तलाश में पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं। कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।