हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के भटियाना मोहल्ले में ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही एक युवती पर अपने प्रेमी की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की देर शाम कथित रूप से सिलबट्टे से सिर कुचलकर अपने प्रेमी की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गयी. राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केके पांडेय ने बुधवार को बताया “राठ कस्बे के भटियाना मोहल्ले में मंगलवार की देर शाम एक युवती ने पत्थर के सिलबट्टे से सिर कुचलकर अपने प्रेमी वीरेंद्र अनुरागी (23) की हत्या कर दी और फरार हो गयी.
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती वर्षा अनुरागी (21) पिछले पांच माह से युवक के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही थी.” उन्होंने बताया कि घटना के समय युवक की मां सरस्वती एक नवोदय विद्यालय के छात्रावास में खाना बनाने गयी थी और उसका छोटा भाई अनिल जूते की दुकान में काम करने चला गया था.
बेखौफ दबंगो ने घर में घुसकर दरोगा के बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर
झगड़े के बाद वारदात
पड़ोसियों के हवाले से पांडेय ने बताया कि मृत युवक वीरेंद्र और सैदपुर गांव की रहने वाली उसकी प्रेमिका वर्षा के बीच शाम करीब पांच बजे काफी झगड़ा हुआ था. कुछ देर बाद युवती पुलिस में झगड़े की सूचना देने की बात कहकर मकान में बाहर से ताला बंद कर कहीं चली गयी. एसएचओ ने बताया कि करीब आठ बजे जब वीरेंद्र की मां घर लौटकर आयी, तब खून से लथपथ पड़े बेटे का शव देखकर पुलिस को सूचित किया. उन्होंने ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार युवती की तलाश की जा रही है.