अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना गंगीरी इलाके के रामनगर में कुतुबपुर रोड पर दो चेचरे भाइयों को एक लड़की से मिलने जाना भारी पड़ गया। सुबह दोनों में से एक लड़का मनवीर उर्फ सोनू पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम मुंडेल थाना बरला का शव इलाके के सरकारी ट्यूबवेल के पास मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक मनवीर और उसके तयरे भाई को लड़की के परिजनों ने लड़की के साथ देख लिया। जिनमें से एक युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। जबकि दूसरा लड़का मनवीर बाइक लेकर भाग निकला। पुलिस के बताए अनुमान के अनुसार मनवीर जब बाइक लेके भागा तो वह रोड साइड पेड़ से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, मनवीर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मनवीर की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। और उसके भाई को बंधक बना लिया गया।
