Breaking News

UP Govt To Launch Har Ghar Solar Abhiyan From Oct 2 To Promote Solar Energy

UP में बिजली बचाने की मुहिम शुरू, 2 अक्टूबर स Lucknow और Varanasi में शुरू अभियान

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती 2 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही। योगी सरकार हर घर सोलर अभियान का आयोजन करने जा रही हैं। ये अभियान महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से पूरे माह लखनऊ एवं वाराणसी सोलर सिटी में “हर घर सोलर अभियान” आयोजित करने होगा। इस अभियान का उद्देश्य यूपीनेडा द्वारा सोलर एनर्जी पालिसी-2022 के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 6000 मेगावाट सोलर रूपटॉप संयंत्र के (आवासीय / व्यवसायिक) लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में प्रयास करना है। इस अभियान के जरिए योगी सरकार प्रदेश को सौर्य ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहती हैं।

यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने अभियान के शुभारंभ के बारे में जानकारी दी। उद्घाटन ‘हर घर सौर अभियान’ बूट कैंप लखनऊ के विकास भवन और वाराणसी में नगर निगम कार्यालय के पास होने वाला है। यह शिविर न केवल आवासीय और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, बल्कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने में रुचि रखने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इसमें शामिल किया गया है।

यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, ‘हर घर सोलर अभियान’ के अंतर्गत पहला बूट कैम्प लखनऊ के विकासभवन में तथा वाराणसी में नगर निगम कार्यालय के निकट आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि, उपभोक्ताओं के हित में आयोजित इस कैम्प में आवासीय एवं व्यवसायिक उपभोक्ताओं के साथ-साथ अन्य विभिन्न विभागों के सम्बधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। कैम्प के दौरान सोलर रूपटॉप संयंत्र की स्थापना के सम्बन्ध में लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही आवेदन की प्रक्रिया तथा नेट-मीटर की स्थापना की प्रक्रिया के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *