सोनभद्र जिले के मांची थाना क्षेत्र के सोमा गांव में बीती रात एक व्यक्ति ने लाठी-डंडे से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शव को घर में छिपा कर आरोपी गांव से फरार हो गया। ग्रामीणों को घर में से गंध आने लगी तो गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व माची थाना क्षेत्र के सोमा गांव निवासी एक व्यक्ति का पत्नी से विवाद हुआ था। इससे नाराज होकर उक्त व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी थी। मौके से फरार हो गया था। इसके बाद से अपने विवाहिता घर से बाहर नहीं निकली। शनिवार सुबह लोगों ने महिला का शव उसके घर में देख घटना की सूचना पुलिस को दी।
लाठी-डंडे से की पिटाई
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने का कहना है कि मृतका का नाम आदि के बारे में पता किया जा रहा है। आरोपी पति अभी फरार है। उसकी खोजबीन की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।