Breaking News

UP IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS अधिकारियों का तबादला, देख ट्रांसफर लिस्ट

IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों का दौर जारी है. एक बार फिर आठ आईएएस अधिकारियों को कल देर रात इधर से उधर कर दिया गया. शासन की तरफ से ट्रांसफर लिस्ट जारी हो गई है. आनंद कुमार सिंह द्वितीय को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है. प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ रहे कुणाल सिलकू का ट्रांसफर श्रम विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है. प्रेम प्रकाश सिंह राजस्व विभाग में विशेष सचिव का पदभार संभालेंगे.

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में जारी है फेरबदल
राजस्व विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजे जाने से पहले प्रेम प्रकाश सिंह श्रम विभाग के विशेष सचिव थे. राकेश कुमार मिश्रा को यूपी जल निगम नगरीय लखनऊ में प्रभारी प्रबंध निदेशक का दायित्व सौंपा गया है. यूपी जल निगम में तबादला से पहले राकेश कुमार मिश्रा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. महिला आईएएस अधिकारी संदीप कौर का भी ट्रांसफर कर दिया गया. संदीप कौर को महिला कल्याण का निदेशक बनाया गया है.

फिर आठ IAS अधिकारी किए गए इधर से उधर
आईएएस अधिकारी रविन्द्र से यूपी जल निगम नगरीय के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है. उनके पास सचिव नगर विकास विभाग और राज्य मिशन निदेशक अमृत एवं अमृत 2.0 का पद पहले की तरह बरकरार रहेगा. रीना सिंह डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद भेजी गई हैं. कुलसचिव से पहले रीना सिंह स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश थीं. श्रीहरि प्रताप शाही को यूपीडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है. बता दें कि नौकरशाही को चुस्त दुरस्त रखने के लिए आईएएस, आईपीएस समेत छोटे से बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है. शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला इसी क्रम में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *