Breaking News

UP: दिनदहाड़े व्यपारी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

हापुड़ में थाना देहात इलाके के इंद्रलोक कॉलोनी में किराना व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर 7 लाख रुपये लूट लिये। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ एसएन वैभव पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसार इंद्रलोक कॉलोनी निवासी सुशील अपने फूफा मुकुट लाल के साथ दुकान पर बैठे थे। तभी बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाश पहुंचे। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने गल्ले में रखे 7 लाख रुपये निकाल लिये। व्यापारी सुशील ने विरोध कर शोर मचाने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी।

इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकले। सनसनीखेज लूट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। व्यपारी की दुकान पर भी भारी संख्या में व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई।

बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुटी है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास जारी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।