सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के इसौली से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान विधानसभा में काफी आक्रमक नजर आए। उन्होंने विधानसभा में क्षेत्र के कई मुद्दों को जोर शोर से उठाया। विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से विधायक ने सरकार का ध्यान विकास के मुद्दे पर केंद्रित कराया है। विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सदन को अवगत कराया कि अशरफपुर में 125 मीटर गोमती नदी पर अगर पुल निर्माण हो जाता है तो ये पुल तीन जिलों को जोड़ेगा।
विधायक ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर के इसौली क्षेत्र में एक कट बनाने की मांग की है। साथ ही औद्योगिक गलियारा बनाने की भी मांग की है। उन्होंने नेशनल हाईवे लखनऊ-वाराणसी से मार्ग जो मिठने घाट होते हुए, वालपुर होते हुए अयोध्या को जोड़ती है उस सड़क को बनवाने की मांग किया। विधायक ने कहा अगर ये सड़क बन जाती है तो 20 से 25 किलोमीटर का दूरी बच जाएगी।इससे पहले भी पिछले बजट भाषण में हमने इन मुद्दों को उठाया था लेकिन इस पर कुछ नहीं हुआ ये बहुत सीरियस मामला है। दिल्ली के महरौली में DDA और LDMC के द्वारा कई ऐतिहासिक धरोहर को नष्ट कर दिया गया है। केंद्र सरकार को इस पर करवाई करना चाहिए। विधायक ताहिर ख़ान ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल स्टॉफ की कमी को दूर किया जाए।