उत्तर प्रदेश के जालौन में भीषण अग्निकांड की खबर सामने आ रही है। जहां पर कबाड़ की दुकान में आग लग गई है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस भीषण अग्निकांड में काफी सारा सामान जलकर खाक में तब्दील हो गया हैं। अग्निकांड की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई, इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां आई और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। हालांकि यहां पर राहत की बात ये है कि इस भीषण अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जालौन के उरई शहर के सरकार पैलेस के पास आतिशबाजी हो रही थी। आतिशबाजी के दौरान उठी चिंगारी कबाड़ के गोदामों में पहुंच गई। जरा सी चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग में कबाड़ के दो गोदाम जलकर खाक हो गए। वहीं आग की उग्रता और भयावहता देख आस पास के लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर अग्नि शमन विभाग की चार टीमें मौके पर पहुंची और लम्बे समय तक कड़ी मशक्कत की तब कही जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। कबाड़ कारोबारी जाहिद ने बताया कि, हमारा सब कुछ ख़त्म हो गया। बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। दो दुकानों का सारा सामान खाक हो गया है।