वैसे तो आपने पट्टे की आड़ में गैर कानूनी खनन के तमाम खबरें सुनी और देखी होंगी। लेकिन आज हम आपको सरपट्टा खनन माफियाओं की करतूत बताने जा रहे हैं। जी हां सरपट्टा खनन माफिया जो आंखो में धूल झोक कर सरपट्टा खनन करते है। दिन हो या रात कोई फर्क नही पड़ता। बशर्ते सिस्टम मजबूत होना चाहिए। फिलहाल हमीरपुर जनपद के खनन अधिकारी ने एक सरपट्टा खनन माफिया को कानूनी फंदे में लपेट लिया है।
जी हां कानूनी फंदे में फंसे सरपट्टा खनन माफिया का नाम है मेहरुद्दीन जो कि, जालौन जनपद का रहने वाला है। खनन अधिकारी की मानें तो मेहरुद्दीन हमीरपुर जनपद के जलालपुर थाना इलाके में गैर कानूनी खनन करवा रहा था। महरुद्दीन के पास न तो खनन का पट्टा है और न ही कोई खनन का लाइसेंस। मगर वो सरपट्टा खनन का मास्टर है। जहां मौका पाता है वहीं पोक लैंड मशीन से खनन करवाता है। खनन अधिकारी हमीरपुर और पुलिस की छापेमारी में माहरुद्दीन की करतूत सामने आई है।
जलालपुर थाने में दर्ज FIR के अनुसार मेहरूसदिन पोकलैंड से हमीरपुर जनपद की सीमा में खनन करवा रहा था। लेकिन जब छापा पड़ा तो उसकी पोक लैंड जालौन जनपद की सीमा में पाई गई। लिहाजा खनन अधिकारी हमीरपुर ने पोकलैंड मशीन को जालौन जनपद के कुदौरा थाने पर सीज करवाया है। फिलहाल मेहरुद्दीन के खिलाफ कार्यवाही से जालौन और हमीरपुर के सरपट्टा खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।