Breaking News

up jalaun hospital newborn baby died

Jalaun: महिला अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में नवजात शिशु की मौत के बाद महिला अस्पताल के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है। शिशु की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की व डॉक्टर और स्टाफ के साथ जमकर मारपीट भी की। ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और सीएमओ के साथ मौके पर पहुंचे, जिनके आश्वासन के बाद डॉक्टर ने अपनी हड़ताल वापस ली।

मामला जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र के महिला जिला अस्पताल का है। उरई के रामनगर की रहने वाली रमा पत्नी योगेश की दो दिन पहले डिलीवरी हुई थी, जिसने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया था, शिशु की मंगलवार सुबह मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित होकर योगेश ने अपने परिजनों के साथ मिलकर महिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बदसलूकी करते हुए जमकर मारपीट की।

हंगामा मारपीट की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस, सिटी मजिस्ट्रेट तथा सीओ के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

सीएमओ द्वारा और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने के बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म की। साथ ही मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। वहीं योगेश का कहना है कि, डॉक्टरों की लापरवाही से यह पूरी घटना हुई है। जबकि सीएमओ का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है। नवजात का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *