जालौन कोतवाली और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर 25 हजार के इनामियां मोस्ट वांटेड बदमाश को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर जालौन और कन्नौज में धोखाधड़ी और गैंगस्टर के तमाम मामले दर्ज हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जालौन कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस के पुल के नीचे ग्राम सहाब से जसविंदर उर्फ जस्सी को गिरफ्तार किया है, जो कि कन्नौज जिले का रहने वाला है।
पकड़े गए आरोपी पर कन्नौज और जालौन जिले में धोखाधड़ी और गैंगस्टर जैसे मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। वहीं जालौन रविंद्र गौतम ने बताया कि, वांछित अपराधियों के खिलाफ जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर अंतर्जनपदीय अपराधी जसविंदर की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा को कारतूस बरामद किया है, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।